बिलासपुर : उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत शैक्षणिक पदों में नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सहायक प्राध्यापक, प्राध्यापक एवं एसोसिएट प्रोफ़ेसर (विभिन्न विषयों) के पदों पर नियुक्ति के लिए एक सुनहरा अवसर है। बता दें की गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर अर्हताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिया गया गया है। अगर आप भी प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं एसोसिएट प्रोफ़ेसर के पदों में जाने के इच्छुक और अहर्ताधारी अभ्यर्थी हैं तो कृपया नीचे दिए विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़कर आवेदन अवश्य करें।
पद का नाम – प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, एसोसिएट प्रोफ़ेसर कुल पद – 119 ऑनलाइन आवेदन की तिथि – ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 06.06.2022 से ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 20.06.2022 तक ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें – आवेदकों को गुरुघासीदास विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट – https://www.ggu.ac.in/ पर सबसे पहले जाना होगा। उसके बाद Recruitment को ओपन कीजिए फिर online link for application को ओपन कर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।