भिलाई : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के प्रथम रिसाली आगमन पर वरिष्ठ कांग्रेसी मोनेश बंछोर और किरण नायडू के नेतृत्व में भव्य जोशीला स्वागत किया गया। रिसाली उतई मुख्य मार्ग के बीएसएफ चौक पर संविधान चौक के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने जाते समय उनके स्वागत में ढोल ताशे,फटाकों और गगनभेदी नारों से उत्साह का वातावरण व्याप्त हो गया।
👉यह भी पढ़े : सफलता की कहानी “ओंकार नाथ” एक नई शुरुआत की ओर
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया ! तत्पश्चात श्री श्री रुद्रावतार हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने हमेशा की तरह सभी कांग्रेसजनों के साथ अपना सहयोग और साथ बने रहने की बात कही।
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष उबारन टंडन, महासचिव राहुल ताम्रकार, NSUI विधानसभा अध्यक्ष सुरेन्द्र बाघमारे, NSUI पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रवि रथ, देवनारायण सिंह, अजय चंदेल, प्रकाश बघेल, मोहम्मद नदीम सिद्दिकी, वीरेंद्र कुर्रे, रंजीत सिंह, अजय यादव, आशीष साहू, गब्बर, आलोक कत्लम, अमित, प्रशांत, प्रेम कुमार, सुजीत, अश्विनी, श्रीनू, संतोष, राजा, विवेक, संदीप, उमेश सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
👉यह भी पढ़े : अघोषित बिजली कटौती से खेतो मे नही पल पा रहा पानी, आक्रोशित किसान पहुंचे बिजली दफ्तर