भिलाई/संतोष देवांगन : देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के द्वारा परमेश्वरी महोत्सव का भव्य आयोजन आज 19 फरवरी को परमेश्वरी भवन, प्रगति नगर रिसाली भिलाई में सम्पन्न होने जा रहा है। देवांगन समाज की इष्टदेवी माता परमेश्वरी की शोभायात्रा सुबह 9 बजे निकाली गई जो डीपीएस रिसाली चौक, आजाद मार्केट चौक, प्रगति नगर रोड से होते हुए सड़क नंबर -20 प्रगति नगर में स्थित कार्यक्रम स्थल परमेश्वरी भवन में पहुंची। इसके बाद 10,30 बजे परमेश्वरी मंदिर में सामुहिक आरती के साथ ही दिनभर चलने वाले समारोह की शुरुआत होगी। प्रथम सत्र युवा सत्र होगा, जिसमें समाज को कुरीतियों से बचाने एवं समृद्धशाली बनाने विषय पर परिचर्चा का आयोजन एवं द्वितीय सत्र महिला सत्र होगा जिसमें महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर देवांगन समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय, विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान, समाज के विशिष्ट दानदाताओं, समाज सेवियों एवं उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का सम्मान, विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली प्रतियोगिता एवं समाज के लोगों द्वारा चित्र कला, हस्तकला आदि से निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने बताया कि परमेश्वरी महोत्सव के लिए केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग के सांसद विजय बघेल, राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष अरूण वोरा, विधायक देवेन्द्र यादव, महापौर भिलाई नीरज पाल, महापौर दुर्ग धीरज बाकलीवाल, महापौर रिसाली शशि सिन्हा सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। महोत्सव में देवांगन समाज के प्रदेश, जिला, ब्लाक एवं मंडल स्तर के सामाजिक पदाधिकारी भी सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर प्रकाशित समाज की पत्रिका “आवरण” के 26वें अंक का विमोचन भी किया जाएगा। उक्त जानकारी श्री घनश्याम कुमार देवांगन अध्यक्ष देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर द्वारा दी गई।




