
संतोष देवांगन/पाटन : पाटन विकास मंच के तत्वाधान में आज 2 अक्टूबर गाँधी जयंति के उपलक्ष्य में आयोजित “वन-डे चेरिटी क्रिकेट मैच कॉम्पिटिशन”(One Day Charity Cricket Match Competition) का शुभारंभ आज पाटन स्थित नविन विश्रामगृह के पीछे मैदान में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश ताम्रकार जी, अध्यक्षता लीलाधर वर्मा पार्षद वार्ड नं 14 , विशिष्ट अतिथि व. पत्रकार संदीप मिश्रा, “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के संपादक संतोष देवांगन, एवं शंकर नाग, रूपेंद्र देवांगन, के आतिथ्य में “वन-डे चेरिटी क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया गया।
मैच के शुरुआत में अतिथियों द्वारा पीच पर पूजा अर्चना कर बारी बारी से दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. साथ ही दोनों टीम के बीच टॉस कराया गया जिसमें… अटारी इलेवन(Atari XI) ने बैटिंग लिया, और पाटन वाररिर्स(Patan Warriors)टीम ने गेंदबाजी और फील्डिंग संभाली। वही मैदान में अतिथियों ने भी बैट बल्ला का आनंद लिया।
आपको बता दे की पाटन विकास मंच समिती जरूरतमंदों की मदद के लिए बनाई गई है इसके अध्यक्ष परमानंद देवांगन और क्रिकेट मैच की कमेंटरी कार्य भाई रोमिल ताम्रकार जी ने अपनी मधुर आवाज के साथ किया गया।





