गणेश की भव्य मूर्ति व स्थल सजावट झांकी बना आकर्षण का केंद्र

राजनांदगांव : भदौरिया अंबेडकर चौक के समीप भगवान गणेश जी की भव्य मूर्ति और स्थल सजावट झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा कि श्री गणेश उत्सव समिति द्वरा इस वर्ष भी गणेश जी की मूर्ति भव्य रखा गया है। जहाँ शहर सहित आसपास के लोग भारी जन भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद ले रहे है, भव्य गणेश जी के साथ ही श्री राम जी,  माता सीता जी, लछमण जी के साथ हनुमान जी की झांकी भी सुशोभित है। जो भव्य आकषर्ण का केन्द्र बना हुआ है, वही बच्चो के लिए मनोरंजन हेतु झूला, खाने पीने के अनेक चीज की भी व्यवस्था किया गया है।

श्री चौहान ने आगे कहा कि कोरोना काल मे पिछले साल झांकी सहित अन्य कार्यक्रम नही हो पाया था। लेकिन इस साल स्थल सजावट को भव्यता देने की पूरी कोशिश हमारी टीम के सदस्यों ने किया है, गणेश भगवान की भव्य मूर्ति और स्थल सजावट में रामायण की भूमिका दी गई है। ने अधिक से अधिक संख्या में लोगो को स्थल सजावट एवम स्थल झांकी एवम भगवान गणेश जी के आशीर्वाद लेने की अपील की है।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।