ग्राम पंचायत कुंडगुड़ा मधोता 02 में ग्राम सभा का किया गया आयोजन

ग्राम पंचायत कुंडगुड़ा मधोता 02 में ग्राम सभा का किया गया आयोजन
बस्तर (मनोज ठाकुर): बस्तर विकास खंड के ग्राम पंचायत कुंडगुड़ा मधोता 02 में ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ग्राम सभा अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन से ग्राम सभा के उद्देश्य को विस्तृत रूप से सभा में उपस्थित सभी लोगों के समक्ष रखते हुए कार्यवाही शुरू की।

इस अवसर पर सरपंच ईस्पर मंडावी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत कुंडगुड़ा मधोता 02 के कार्य योजना की समीक्षा करते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ ग्रामवासी उठा सकते हैं।

सचिव ललित बघेल ने ग्राम सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं आपके लिए बनाया गया है, आप सभी ग्राम वासी योजना का लाभ लें जिससे गांव के अंतिम व्यक्ति तक सभी योजनाओं का क्रियान्वयन हो सकें।

ग्राम सभा में लिए गए निर्णय के अनुसार प्राथमिक शाला खैरगुड़ा में अधूरे स्कूल भवन व शौचालय का निर्माण किया जाएगा।खैरगुड़ा वार्ड क्रमांक 08 में सीसी सड़क नाली निर्माण एवं स्ट्रीट लाइट मरमत की मांग की गई। मुंडकटिया पारा में नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण की मांग। भालुगुड़ा आंगनबाड़ी केंद्र में बिजली कनेक्शन, वायरिंग करने की मांग खैरगुड़ा में नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 08 खैरगुड़ा में बेड़ा कोंटा सड़क और खालेपारा में सड़क हेडपंप का निर्माण करने ग्राम सभा में उपस्थित सदस्यों ने मांग की है।

इसके अलावा वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड में नाम जोड़ना, नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे। श्रमिक संघ के पदाधिकारियों द्वारा श्रम विभाग द्वारा श्रमिक कार्ड व संचालित योजनाएं के बारे में बताया गया। बस्तर सेवक मंडल द्वारा डबरी, मुर्गी सेड, बकरी सेड, सुअर सेड, पशु सेड का निर्माण किया जाएगा। पंचायत के संसाधन नदी से निकलने वाली गौण खनिज रेत समिति का गठन कर रेती के लिए कर निर्धारण किया जाएगा।

सीएसी कृष्णा सिंह ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायत में गिरदावरी खसरा खतौनी का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है सुधार करा सकते हैं जिसमें हमारे साथ हल्का पटवारी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि वे अपने खसरा खतौनी की जांच कर लें और यदि कोई त्रुटि हो तो उसे सुधारने के लिए ग्राम पंचायत से संपर्क करें।

ग्राम सभा के अंत में सरपंच ईस्पर मंडावी ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत का मुख्य उद्देश्य ग्रामवासियों के जीवन में सुधार लाना है और हमें उम्मीद है कि आप सभी का सहयोग और समर्थन हमें मिलता रहेगा। उन्होंने सभी से अपील की कि वे ग्राम पंचायत की योजनाओं का लाभ उठाएं और गांव के विकास में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुंडगुड़ा मधोता 02 के सरपंच ईस्पर मंडावी, उपसरपंच सामबती ठाकुर, जनपद सदस्य समली कश्यप, सचिव ललित बघेल, सीएसी कृष्णा सिंह ठाकुर, मनोज कुमार ठाकुर, ग्राम पटेल उर्धश्वर ठाकुर, कोटवार श्यामलाल मंडावी, सुरेश पोयाम,गदा राम नाग,सुखराम मंडावी, कंशुला पोयाम, लच्छन मंडावी, सम्पत मंडावी, लखमु नाग,तुला पोयाम ,गोमती कश्यप, शोशी, हरि, हुरदो ,मुरली, जोगेश, जयदास, सोनसाय, बलदेव, पंडरू कश्यप ,मंगल और अन्य ग्रामवासी शामिल थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।