रानीतराई :- ग्राम पंचायत निपानी में स्वास्थ्य विभाग रानीतराई ने डेंगू व मलेरिया के बचाव के लिये मितानिनों के माध्यम से मच्छरदानी का वितरण किया गया चूंकि ग्राम निपानी नदी से लगा हुआ गाँव है इसलिए मच्छर की अधिकता रहती है इसका ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गाँव में मच्छर के बचाव के लिये मच्छरदानी का वितरण किया गया ताकि लोग डेंगू व मलेरिया के प्रकोप से सुरक्षित रहे जनपद सदस्य रवि सिन्हा जी द्वारा मच्छरदानी वितरण का मॉनिटरिंग भी किया।
Breaking News