महासमुंद : पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कार से ज्यादा मात्रा में सोना की स्मगलिंग करते हुए 2 तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दे की आरोपियों से सोने के आभूषण 17,041 नग जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 17,04,100 रुपए है।
बता दे की पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखकर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था। जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों पर थाना व चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम लगातार संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग व तलाशी ले रही थी। तभी चेकिंग के दौरान गुरुवार को कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट फॉरेस्ट नाका टेमरी के पास पुलिस पार्टी ने खरियार रोड ओडिशा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार को रोका लिया गया।
जानकारी के मुताबिक कार में 2 व्यक्ति बैठे थे, पुलिस ने पूछताछ करने पर ड्राइवर के बगल सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मनप्रीत सिंह पिता हरदयाल सिंह ईश्वर नगर टीटी रोड अमृतसर एवं वाहन चालक ने अपना नाम वहाजउद्दीन पिता पीर मोहम्मद मौदहापारा रायपुर निवासी बताया।
आपको बता दे की पुलिस की पूछताछ करने पर सही तरीके से जवाब नहीं देने व जवाब गोलमोल देने पर वाहन की तलाशी ली गई। उसके पास रखे बैंग से भारी मात्रा में सोना के विभिन्न आभूषण (कान की बाली, टाप, नाक का लौंग, फुल्ली, नथनी, गेहूं दाना, चैन लॉकेट) पाया गया।
आरोपियों ने सोने के आभूषण को अमृतसर पंजाब से लाना और छत्तीसगढ़ व ओडिशा के विभिन्न जगहों में बेचना बताया गया। आपको बता दे की पुलिस की टीम ने दोनों व्यक्तियों से सोने के आभूषण के संबंध में दस्तावेज दिखाने कहा तो वह कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं किए। जिसके चलते पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा और सोने के आभूषण और कार को जब्त किया गया।