गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में धान की बंपर आवक, उठाव में सुस्ती, खरीदी केंद्रों में बफर लिमिट से बिगड़ी व्यवस्था…

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में धान की बंपर आवक, उठाव में सुस्ती, खरीदी केंद्रों में बफर लिमिट से बिगड़ी व्यवस्था

जीपीएम : जिले में 14 नवंबर से शुरू होने वाली धान की खरीदी में अब तक किसान 3 लाख 26 हजार 102 क्विंटल धान बेच चुके हैं। जिले के खरीदी केंद्रों में बंपर धान की आवक हो रही लेकिन धान का उठाव न होने से परेशानी बढ़ते जा रहा है । राइस मिलर्स से शासन का अनुबंध नहीं होने के कारण जीपीएम जिले के धान खरीदी केन्द्रों में 3 लाख क्विंटल से ज्यादा धान जाम हो गया है।⬇️⬇️

शासन द्वारा निर्धारित बफर लिमिट से ज्यादा मात्रा में हुआ धान का स्टॉक समितियों में हो गया है। जिले में 20 धान खरीदी केंद्र बनाए गए है जिनमे से कोडगार बस्ती जोगिसार बंसिताल को छोड़ कर सभी 16 धान खरीदी केंद्र बफर लिमिट से अधिक धान जाम है वही प्रतिदिन जगह की कमी होने से धान बेचने आने वाले किसानों को खरीदी केन्द्रों में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वही किसान के साथ ही समिति प्रबंधक भी परेशान हो रहे हैं। इसी प्रकार हमारे संवाददाता के द्वारा धान खरीदी केदो में निरीक्षण किया गया जिससे अगर धान की उठाओ एक-दो दिन में नहीं होती है तो बहुत ही प्रबंधक लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।