कार्यरत कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, मांग पुरी नही होने पर जायेगें अनिश्चित कालीन

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट 

गरियाबंद ,,,,छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेशव्यापी आहवान पर मैनपुर विकासखंड के अधिकारी,कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर खूब नारेबाजी कर अपनी लंबित महंगाई भत्ता की मांग किया अमलीपदर क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों ने बस स्टैंड स्थित दुर्गा मंच में बैठकर प्रदर्शन किया

राज्य सरकार से नाराज कर्मचारियों ने प्रेस वार्तालाप पर छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ संवाददाता को बताया कि केन्द्र सरकार से स्वीकृति होने के उपरांत भी उन्हें 34℅ महंगाई भत्ता का भुगतान आज पर्यन्त नही किया जा रहा है जिसके कारण प्रदेश भर के अधिकारी कर्मचारी आक्रोशित हैं इस एक दिवसीय आंदोलन में प्रमुख रूप से फेडरेशन के श्री प्यारेलाल दुबे,श्री वरूण चक्रधारी,मैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष अयोध्या राम टांडिया,सुन्दर लाल ध्रुव,उमेश कुमार श्रीवास जिलाध्यक्ष अवार्डी टीचर फोरम गरियाबंद फूलचंद मरकाम,अवतार सिन्हा,वीरेन्द्र यादव राजेश राव सिन्धे,कमल किशोर ताम्रकार नीलाम्बर जगत,भरत त्रिपाठी अजय सिन्हा,विनोद यादव गजानन बघेल,तेज कुमार सिन्हा हेमप्रकाश यदु, जितेंद्र साहू, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।