दुर्ग के धनोरा में करोड़ों का खेल, शिकायतों के बावजूद प्रशासन मौन,नेटवर्किंग के नाम पर ठगी का जाल

दूसरों की दवाइयों पर अपना ठप्पा, कम कीमत की दवा को अधिक दरों में बेचने का आरोप

छत्तीसगढ़ _दुर्ग जिले के ग्राम धनोरा से नेटवर्किंग और मार्केटिंग के नाम पर आम लोगों को गुमराह करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ड्रेकी (डीएमपीएल) प्राइवेट लिमिटेड पर आरोप है कि वह कृषि और स्वास्थ्य से जुड़ी दवाइयों को अन्य कंपनियों से कम कीमत में खरीदकर, उन पर अपना लेबल लगाकर कई गुना अधिक दामों पर बेच रही है।

शिकायतकर्ताओं के अनुसार, जिन दवाइयों की वास्तविक कीमत 500 से 700 रुपये के बीच है, उन्हें डीएमपीएल द्वारा 3000 रुपये तक में बेचा जा रहा है। आरोप है कि उत्पादों से मूल निर्माता की जानकारी हटाकर कंपनी का नया लेबल चिपकाया जा रहा है, जो सीधे तौर पर उपभोक्ता कानून और औषधि नियमों का उल्लंघन हो सकता है।

नेटवर्किंग का लालच, चेन सिस्टम में फँसते लोग

सूत्रों के मुताबिक डीएमपीएल एक नेटवर्किंग मॉडल पर काम करती है, जिसमें लोगों को 1600 रुपये में जोड़ा जाता है। इसके बाद दो और लोगों को जोड़ने पर कमीशन का लालच दिया जाता है। धीरे-धीरे लोग अपने पैसे निकालने के लिए और लोगों को जोड़ते चले जाते हैं, जिससे एक चेन सिस्टम बन जाता है।

बिना अनुमति गोदाम में डंप, विभागीय मिलीभगत के आरोप

शिकायत में यह भी कहा गया है कि धनोरा स्थित गोदाम में बिना विभागीय अनुमति के बड़ी मात्रा में कृषि और स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद डंप किए गए हैं। मामले में जिला स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग और औषधि नियंत्रण विभाग को लिखित शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है।

अब कलेक्टर-एसपी से शिकायत, राजधानी जाने की तैयारी

शिकायतकर्ता सोनू कुमार रेलवानी ने बताया कि मामले की शिकायत जिला कलेक्टर और एसपी दुर्ग से की गई है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो राजधानी रायपुर में संबंधित अधिकारियों और मंत्रियों से शिकायत की जाएगी।

लोगों के कई सवाल

क्या किसी दूसरे निर्माता की दवा पर अपना लेबल लगाकर बेचना अपराध नहीं है?
क्या नेटवर्किंग के नाम पर आम जनता को महंगी दवाइयाँ बेचना ठगी की श्रेणी में नहीं आता?
और सबसे बड़ा सवाल—क्या यह सब प्रशासनिक संरक्षण में हो रहा है?

अब देखना होगा कि यह मामला भी फाइलों में दबता है या फिर दोषियों पर कार्रवाई होती है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।