संत रामपाल महाराज जी ने अपना वचन पूरा करते हुए अन्नपूर्णा मुहिम के तहत आशा रात्रे के परिवार को पहुंचाई पाँचवीं बार राहत सामग्री।
Cg24News-R :- संत रामपाल जी महाराज के निर्देशन में चल रही अन्नपूर्णा मुहिम के अंतर्गत सेवा कार्य निरंतर जारी है। इसी क्रम में ग्राम जामगांव एम, तहसील पाटन जिला दुर्ग में जरूरतमंद परिवार को पाँचवीं बार राहत सामग्री पहुँचा कर सहायता प्रदान की गई। ग्राम की निवासी आशा बाई रात्रे, जिनके पति राकेश रात्रे का निधन हो चुका है, जिनके छोटे छोटे दो बच्चे है पिछले लंबे समय से आर्थिक कठिनाइयों से गुजर रही हैं। परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने अन्नपूर्णा मुहिम के माध्यम से उनके घर पहुँचकर लगातार पाँचवीं बार राशन सामग्री एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएँ दीं।
Advertisement



