दोस्तों ने की अपने ही दोस्त की हत्या…जाने क्यों

जशपुर : जिले से बड़ी खबर सामने आयी है। बता दे की पत्थलगांव क्षेत्र में दोस्तों ने नई बाईक हथियाने के लिए गला दबाकर अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया और शव को मृतक की बाइक से ही जंगल ले जाकर पहाड़ी में छिपा दिया। आरोपियों ने 5 दिन बाद पेट्रोल डालकर शव को जंगल में ही जला दिया था। वही इस हत्या के पीछे 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दे की 18 वर्षीय इकबाल यादव पिता सनक यादव निवासी पत्थलगांव 17 जुलाई को अपने घर से लापता हो गया था तभी  परिजनों ने पत्थलगांव थाने में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी छानबीन करने पर गुमशुदा युवक की बाइक से पुलिस को हत्या का सुराग मिला और यह बात भी पता चला की इस हत्या के पीछे मृतक के दोस्त हैं। जानकारी के मुताबिक मृतक की बाइक से ही शव को जंगल ले जाकर जलाया गया था। वही मामले का खुलासा होने के बाद आरोपियों की धड़ पकड़ शुरू हो गई है , बता दे की इस मामले में 16 लोग शामिल थे। वही पुलिस ने अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक इस मर्डर में कुछ आरोपी नाबालिग भी हैं। फ़िलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गयी है ।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।