दोस्त ने की बच्चे की गला घोट कर हत्या फिर दलदल में फेंका लाश, आखिर कैसा पकड़ाया शातिर आरोपी

रायपुर : बच्चे की हत्या कर उसके लाश को दलदल में फेंक दिया। बच्चे की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि बच्चे के ही साथी ने किया है। दोनों दोस्त मिलकर चोरी किया करते थे। इस वजह से आरोपी को डर था कि बच्चे की वजह से चोरी के मामले में उसका नाम सामने न आ जाए। इसलिए आरोपी ने पूरी वारदात को अंजाम दिया और अपने रिश्तेदार के यहां सिर मुंडवाकर छिपा हुआ था। भानसोज निवासी रूपेंद्र निर्मलकर (10 वर्ष) 15 दिसंबर से लापता हो गया था। परिजनों ने काफी तलाश की। मगर उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने बच्चे की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस जांच भी कर रही थी की, 17 दिसंबर को गांव के दलदल में बच्चे का लाश मिला। फिर पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई। पुलिस को जांच के दौरान ही पता चला कि बच्चा आखिरी बार अपने साथी दुर्गेश निर्मलकर (21 वर्ष) के साथ देखा गया था। जिस पर पुलिस ने दुर्गेश के घर में दबिश दी। लेकिन दुर्गेश घर में नहीं था। जिसके बाद पुलिस ने लगातार तलाश जारी रखा। फिर उसका मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया गया। और साथ ही उसके फोन की कॉल डिटेल निकाली गई। जिसमें पुलिस को पता चला कि आरोपी महासमुंद के खल्लारी में अपने रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ है। फिर पुलिस ने तुरंत दबिश दी और आरोपी को हिरासत में ले लिया था।

हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, आरोपी ने बताया कि रूपेंद्र चोरी करते पकड़ा गया। लेकिन ग्रामीणों ने उसे छोड़ दिया। जिसके बाद रूपेंद्र ने मुझसे चोरी कर पकड़े जाने की बात बताई। तब मैं और डर गया। फिर मैं प्लान बनाया कि अब इसे मार देना चाहिए। क्योंकि यदि किसी को ये पता चला गया कि मैं उसके साथ चोरी करता हूं तो बड़ी बदनामी हो जाएगी। इसलिए मैंने उसे मारने का प्लान बना लिया।

आरोपी ने बताया कि मारने के मकसद से मैंने उसे 15 दिसंबर की शाम को मिलने बुलाया था। जिसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को दलदल में फेंक दिया। किसी को पता ना चले इसलिए मैं रायपुर आ गया। वहां जाकर मैंने सिर मुंडवाया और मोबाइल भी तोड़कर फेंक दिया। इससे पहले मैंने अपने रिश्तेदार के यहां बात कर ली थी कि मुझे हैदराबाद जाना है। इसलिए मैं आपके यहां आ रहा हूं। और वहां से निकल जाऊंगा। लेकिन इससे पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले का खुलासा आज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।