जांजगीर चांपा : जांजगीर थाना पुलिस ने युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला 18 मई 2025 की है, जहां दोपहर को पीड़िता अपने पिता के साथ घर पर थी। आरोपियों से पूर्व परिचय होने के कारण उनका घर आना-जाना रहता था। घटना वाले दिन आरोपियों ने पीड़िता के घर पर भोजन किया और कुछ समय बाद जब पीड़िता का पिता सो गया, तब सभी आरोपियों मिलकर ने पीड़िता को पकड़कर जबरदस्ती दूसरे कमरे में ले जाकर उसके साथ बारी बारी से अनाचार किया।
यह भी पढ़े :- छात्रावास में नौकरी लगाने के नाम पर की लाखों की ठगी, फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार
जिस घटना के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। डरी- सहमी पीड़िता ने अगले दिन अपनी माँ के बाहर से घर आने के बाद इस घटना की जानकारी दी, जिस पर पुलिस थाना चांपा में 20 मई 2025 को आरोपियों के खिलाफ 70 (1) BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज कर प्रकरण में विवेचना प्रारंभ की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए विजय कुमार पाण्डेय (IPS), पुलिस अधीक्षक, जांजगीर-चांपा के निर्देशन में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना चांपा से एक विशेष टीम गठित की गई।
यह भी पढ़े :- चाकू की नोक पर नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। सूचना मिली कि सभी आरोपी रायगढ़-कोरबा रोड की ओर ट्क में बैठकर भाग रहे हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने से करतला के पास ट्रक में बैठे चारों आरोपियों को धर-दबोचा और सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
यह भी पढ़े :- नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी हुआ गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला !
यह भी पढ़े :- पत्थर से वार करने पर गई भिखारी की जान, दो आरोपी गिरफ्तारयह भी पढ़े :- DRG के जवानों पर गिरी बिजली की तार, 2 जवान झुलसे, 1 की हालत गंभीर
यह भी पढ़े :- 36 लाख के 2 नाबालिग समेत 5 इनामी नक्सली गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में हथियार जब्त