राजिम के पूर्व बीजेपी विधायक पुनित राम साहू का निधन 

गरियाबंद : राजिम के पूर्व विधायक पुनीत राम साहू का आज निधन हो गया। उन्होंने 81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली सादगी भरे व्यक्तित्व के धनी पुनित राम साहू 1985 में अविभाजित मध्यप्रदेश के समय में राजिम से विधायक रहे थे।

पुनीत राम साहू राजिम क्षेत्र के बासीन खपरिपार निवासी थे। उनके निधन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव , धरमलाल कौशिक , बृजमोहन अग्रवाल सहित जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।