खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का आज राजनांदगांव दौरा

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण और राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत सिंह भगत आज 16 जुलाई को राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे। श्री भगत जिले के कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। वे शनिवार को सबेरे 9 बजे सरगुजा कुटीर पुरैना रायपुर से राजनांदगांव के लिए प्रस्थान करेंगे। वे सबेरे 10.50 बजे विश्रामगृह राजनांदगांव पहुंचेगे।

बता दे कि श्री भगत दोपहर 1.05 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। श्री भगत इसके बाद दोपहर 2.05 बजे रेलिस होटल में आयोजित ‘कल आज और कल’ विषय पर परिचर्चा और सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर 3.20 बजे से शाम 4 बजे के बीच विश्रामगृह में जनप्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकात करेेंगे। मंत्री श्री भगत इसके बाद शाम 4.05 बजे से 5.30 बजे तक होटल एबीस ग्रीन में आयोजित हमर मयारू राजनांदगांव कार्यक्रम शामिल होंगे। श्री भगत कार्यक्रम के बाद रायपुर लौट आएंगे।

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।