भाजपा स्थापना दिवस पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा ध्वज फहराया गया, दी बधाई एवं शुभकामनाएं

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के 46 वें स्थापना दिवस के अवसर पर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस शुभ अवसर पर उन्होंने अपने सांसद कार्यालय में भाजपा का ध्वज फहराकर स्थापना दिवस का उत्सव मनाया और राष्ट्र सेवा के संकल्प को दोहराया। सांसद अग्रवाल ने कहा कि यह दिन हमें उस ऐतिहासिक पल की याद दिलाता है। जब भाजपा सरकार ने राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास के मार्ग पर भारत देश को आगे ले जाने का संकल्प लिया था। तब उन्होंने यह कहा कि “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के स्लोगन के साथ भाजपा ने भारत देश को वैश्विक मंच पर मजबूत किया है और विकास की रोशनी को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाया है। इस अवसर पर उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम सभी मिलकर एक नए भारत के निर्माण हेतु अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा से करेंगे ।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।