दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ खाक, जानिए पूरा मामला !

दुर्ग : सुपेला होजियरी मार्केट स्थित एक दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी ज्यादा बढ़ गयी थी, कि दुकान में रखा हुआ चप्पल जूते का रॉ मटेरियल लाखों का सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। आगजनी की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया । घटना की शुरुआती जांच में सामने आया, कि आग दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से लगी। दुकान संचालक ने बताया कि दुकान में वेल्डिंग मशीन लगाकर टूटे हुए चेयर को वेल्डिंग कर रहा था।

इस दौरान वेल्डिंग मशीन चालू करने पर अंदर शॉर्ट सर्किट हुआ। जिसके बाद जूता चिपकाने में इस्तेमाल होने वाले सॉल्यूशन में आग लग गई। धीरे-धीरे पूरी आग फैल गयी और दुकान के बाहर धुआं आने लगा। वहीं जब दुकान का शटर खोला गया। तभी भीषण आग का गुबार बाहर निकला। दुकान में आग लगने के पश्चात संचालक और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल। सुपेला थाना की पुलिस पर टीम के साथ घटना की जांच में जुटी हुई है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।