धान घोटाले की आशंका—900 बोरा धान से भरा ट्रक जंगल में लावारिस, 200 से अधिक बोरा गायब

शशिकांत सनसनी छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है।
जिला विपणन विभाग की बड़ी लापरवाही और संदिग्ध भूमिका उजागर हुई है।
गुंडरदेही विकासखंड के कोड़ेवा धान खरीदी केंद्र से 13 जनवरी को करीब 900 बोरा सरकारी धान लेकर मालीघोरी संग्रहण केंद्र के लिए निकला ट्रक आज तक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा।
यह ट्रक दमन मनदीप ट्रांसपोर्टर का बताया जा रहा है, जिसका क्रमांक CG 08 AV 1711 है।शनिवार देर शाम यह ट्रक बालोद–कांकेर जिला सीमा से लगे गुरुर थाना क्षेत्र के दमकसा गांव के पास घने जंगल में सड़क किनारे लावारिस हालत में मिला।
ट्रक का केबिन लॉक था, जबकि चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ट्रक से 200 से 250 बोरा धान गायब है।
सरकारी धान से भरे ट्रक के इस तरह जंगल में मिलने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला और विपणन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे।
पूरे घटनाक्रम में जिला विपणन विभाग और संबंधित ट्रांसपोर्टर की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है, खासकर तब जब ट्रक में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगा हुआ था।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि—
13 जनवरी से अब तक ट्रक लापता रहने के बावजूद किसी जिम्मेदार अधिकारी ने खोज-खबर क्यों नहीं ली?
अब इस पूरे मामले को लेकर धान घोटाले की आशंका गहराती जा रही है।

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।