पिता ने चावल बेचकर पिया शराब, विरोध करने पर बेटे की कर दी हत्या, जानिए पूरा मामला !

बिलासपुर : कोटा पुलिस थाना क्षेत्र के डोंगरीपारा गांव में शनिवार के दिन एक बुजुर्ग ने शराब पीने के विवाद में अपने सौतेले बेटे की टंगिया से वार कर हत्या कर दी। बआई पत्नी पर भी उसने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला का इलाज कोटा हॉस्पिटल में चल रहा है, जबकि आरोपी फरार है।

 

 

कोटा TI तोप सिंह नवरंग के मुताबित, 60 वर्षीय चोहन यादव होटल में मजदूरी करता है, और शराब की बुरी लत लग चुकी है। उसने कमला बाई सारथी को दूसरी पत्नी बनाया था, जिससे 30 वर्षीय लखनलाल सारथी उसका सौतेला बेटा था। शनिवार को चोहन ने शासन से मिलने वाला चावल बेचकर शराब पी लिया। जब बेटे लखनलाल को इसकी जानकारी हुई तो उसने विरोध किया। इसी बात पर चोहन यादव ने टंगिया से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में लखनलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बीच में रोकने आई पत्नी कमला बाई पर भी चोहन ने टंगिया से हमला कर दिया और मौके से भाग निकला।

 

 

कोटा पुलिस ने दोनों को शीघ्र कोटा हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने लखनलाल को मृत घोषित कर दिया। कमला बाई का इलाज जारी है। पुलिस ने यह मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है|

 

 

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।