बाप ने किया ढाई साल के मासूम की हत्या, जाने पूरा मामला

बेमेतरा : ढाई साल के मासूम की हत्या करने वाला पिता। पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पुलिस को जब ग्रामीणों ने इसकी जानकारी दी गई तो बच्चे का अंतिम संस्कार हो चुका था। यह मामला जिले के सिटी कोतवाली थाना के अंतर्गत ग्राम बहेरघट का है।

आरोपी अपने खुद के ढाई साल के मासूम को खेत ले गया और वहां ले जाकर उसने अपना बच्चा ना होने के शक के कारण पैरों से गला दबाकर हत्या कर दी। फिर बच्चे को वापस घर लाकर बीमारी से मौत होने का हवाला देकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इधर ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस जब तक गांव बहेरघट पहुंचती तब तक मासूम का अग्नि संस्कार हो चुका था।

ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच की और सबूतों के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए आरोपी ने कहा कि, मेरी पत्नी के किसी और से नाजायज संबंध हैं, जिसका यह परिणाम था। यह मेरा पुत्र नहीं बल्कि किसी और का था। जिसके चलते मैंने इस बच्चे की हत्या कर दी।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।