छत्तीसगढ़ : जो किसान अपने खून पसीने की कमाई से दुनिया का पेट भरने वाला यदि सरकारी के नुमाइंदा से ही धोखा खाए तो आखिर वह किससे उम्मीद रखें। मामला है धरसींवा के सहकारी समिति का जो सामने आया है परसतराई के किसान चंदन चंद्रवंशी ने बताया कि, अभी धान बुवाई का समय नजदीक आ गया है इसलिए उन्होंने धरसींवा सोसाइटी से अपने खेत में धान की बुवाई करने के लिए धान का बीज लिया जिसमें 1 पैकेट में लगभग ढाई सौ ग्राम खराब दाने जिसे करगा कहते हैं।
मिला हुआ है पीड़ित किसान ने बताया की फसल लेने के बाद जो धान का उत्पादन आएगा उसमें काला दाना करगा मिश्रित रहेगा जिसको किसान से ही शासन प्रशासन के द्वारा नहीं लिया जाएगा तो नुकसान किसान को उठाना पड़ेगा पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा के पास जाकर गुहार लगाई कहा अगर किसानों के पास ऐसी गुणवत्ता विभिन्न बीज वितरित किया जाएगा तो किसान बर्बाद हो जाएगा।
दुर्गेश वर्मा ने शासन प्रशासन से मांग की है कि, सभी सोसाइटियों में जो बीज किसानों को दिया जा रहा है जांच कर गुणवत्ता वाली बीज दिया जाए नहीं तो सभी समिति के किसानों के द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा और यह भी कहा कि, शासन समिति के माध्यम से किसानों को पान कंपनी की जमुना 804 और 806 किस्म की बीज उपलब्ध करा रही है जिसका उत्पादन बहुत ही अच्छा है किसानों से लेकर मिलर को दिया जाए ताकि किसान ज्यादा-से-ज्यादा इस किस्म की धान का उत्पादन कर सके।
- यह भी पढ़े :- गर्मी से मिलेगी राहत: आज कई जिलों में झमाझम बारिश के संकेत, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
- यह भी पढ़े :- ग्रामीण क्षेत्रों में Jio जियो और बीएसएनएल BSNL की ख़राब नेटवर्क से ग्रामीणों की बढ़ीं परेशानियां
- यह भी पढ़े :- खनिज अधिकारी बनकर हाइवा चालकों से की अवैध वसूली व रिश्वतखोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार




