दुर्ग : किसान नेता के रूप में संघर्ष का पर्याय रहे राकेश ठाकुर को कांग्रेस हाई कमान ने दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष की कमान सौंपी है। जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष रहते उन्होंने संगठन को नई पहचान दिलाई। जिसके बाद से श्री ठाकुर जिले की राजनीति में सुर्खियों में आए थे। वहीं जिला पंचायत सभापति रहते हुए मुखरता से ग्रामीण मुद्दों को उठाने के साथ जमीनी स्तर पर इसे लेकर संघर्ष किए जाने को लेकर भी वे काफी चर्चित रहे हैं। उन्हें जिला कांग्रेस का बागडोर सौंप कर हाई कमान द्वारा जिले में संगठन को जमीनी स्तर मजबूती देने कवायद का संकेत माना जा रहा है।
*विभिन्न मुद्दों को लेकर की जमीनी स्तर पर लगातर संघर्ष* राकेश ठाकुर ने वर्ष 2003 में युवा कांग्रेस जिला महामंत्री के रूप में सक्रिय राजनीति में कदम रखा। इसके बाद वर्ष 2007 में वे प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव बनाए गए। वर्ष 2011 से 2015 तक वे दुर्ग जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष रहे। इस दौरान उन्होंने किसानों के खाद, बीज सहित उनसे जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर जमीनी स्तर पर लगातर संघर्ष किया। वे धान खरीदी में किसानों को होने वाली परेशानी या खाद, बीज का मामला हो, जिले के सहकारी समतियों का लगातार दौरा कर किसानों के साथ खड़े रहे।
*मजबूत संगठन तैयार कर बनाई अपनी अलग पहचान* साथ ही किसान कांग्रेस का जिले में मजबूत संगठन तैयार कर उन्होंने किसान नेता के रूप में अपनी एक अलग छवि बनाई।इसके बाद वर्ष 2015 से वर्ष 2020 तक वे जिला पंचायत दुर्ग के सभापति रहे। इस दौरान सदन से लेकर सड़क तक किसानों एवं ग्रामीणों से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष किया, तब जिला पंचायत की सामान्य सभा के दौरान अधिकारी उनके द्वारा रखे जाने वाले मुद्दों को लेकर सकते में रहते थे। उनके किसान नेता के रूप में छवि को देखते हुए राज्य कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्हें वर्ष 2022 में अपेक्स बैंक का डायरेक्टर नियुक्त किया गया था और अब कांग्रेस हाई कमान ने उन्हें दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष का बागडोर सौंपा है।

*जमीनी स्तर पर लड़ेगे सड़क की लड़ाई* श्री ठाकुर ने कांग्रेस हाईकमान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके ऊपर भरोसा जताते जिला कांग्रेस अध्यक्ष की जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। उस पर वे खरा उत्तरते हुए जमीनी स्तर पर पार्टी का मजबूत संगठन करेंगे। हर घर से लोगों को कांग्रेस संगठन से जोड़कर कांग्रेस का जिला से बूथ लेवल तक एक मजबूत संगठन तैयार करने वे प्रयास करेंगे। इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किसान, मजदूर, युवा, महिला एवं आम जनता से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाने के साथ जरूरत पड़ी तो जमीनी स्तर पर सड़क की भी लड़ाई लड़ेगे।