पाटन : युवा मोर्चा का फूटा गुस्सा जलाया CM का पुतला

पाटन : भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस द्वारा भाजपा के प्रत्याशी के चरित्र पर लगाये गये आरोप के खिलाफ युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पर आरोप लगाया है की भाजपा के प्रत्याशी श्री ब्रम्हानंद नेताम के चरित्र हंनन करने का प्रयास कर आदिवासी अस्मिता का मजाक बनाया है जिसके विरोध में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्य पाटन मण्डल के द्वारा मण्डल अध्यक्ष कुणाल शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आत्मानंद चौक पर पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया।मण्डल अध्यक्ष कुणाल शर्मा ने कहा कांग्रेस पार्टी के चाल और चरित्र से सभी भलीभांति परिचित है छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार लगातार आदिवासी समुदाय का मजाक बना रही है तानाशाह व अराजक भूपेश सरकार के झूठ फरेब धोखा और प्रदेश भर में अपराध को बढ़ावा से जनता में भूपेश सरकार के प्रति गुस्सा है जिससे भयभीत होकर कांग्रेस पार्टी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भानुप्रतापपुर के विधानसभा उपचुनाव को घटिया रंग देने की कोशिश कर रहे हैं अपना हार सामने देख भूपेश सरकार भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर झूठा व बेबुनियाद आरोप लगा रही है भाजपा प्रत्याशी पर चारित्रिक आरोप लगाकर कांग्रेस आदिवासी अस्मिता का मजाक बना रही है युवा मोर्चा भूपेश सरकार की इस घटिया राजनीति का घोर विरोध करती है आज युवा मोर्चा ने इस विषय पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया है।

पुतला दहन में मुख्य रुप से भाजपा मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू,महामंत्री हरिशंकर साहू,भाजयुमो जिला मंत्री केवल देवांगन,मण्डल महामंत्री सागर सोनी,मंत्री वेदप्रकाश नन्हा वर्मा,पुष्कर साहू,रोशन वर्मा,हितेश साहू,जयंत कश्यप,विवेक कौशिक,गोपी यादव,शरद वर्मा,डागेश्वर डॉली वर्मा,हिमांचल सेन,प्रशांत बंछोर,अमित वर्मा,निशा सोनी,चन्द्रिका साहू,ओम साहू,मिलन देवांगन,होरी वर्मा,वासु वर्मा,सरजू मरकाम,यशवंत सेन,हर्ष भाले,राजेश साहू,जयंत भाले,पोषण ठाकुर,मुराली वर्मा,शुभम सोनवानी,ईशु पटेल,अमिष देवांगन,त्रिलोक भाले,अवधेश ठाकुर सहित भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।