आबकारी विभाग शराब एवं मादक पदार्थों के अवैध परिवहन पर रोक लगाने कर रही सघन जांच पड़ताल, गश्त जारी

दुर्ग/संतोष देवांगन : कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन में जिला आबकारी विभाग द्वारा आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 को लेकर पूर्व तैयारी शुरू कर दिया है। जिसके प्रथम चरण में दुर्ग रेलवे स्टेशन एवं स्टेशन गुजरने वाली रेल गाड़ियों की आबकारी विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम द्वारा 02 अगस्त 2023 को शराब एवं मादक पदार्थों के अवैध परिवहन पर रोक लगाने हेतु सघन जांच पड़ताल किया गया।

आबकारी विभाग के सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मुकेश अग्रवाल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब एवं मादक पदार्थों के अवैध परिवहन, धारण एवं चौर्यनयन पर नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही तेज कर दिया गया है। रेलवे स्टेशनों एवं स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के अतिरिक्त मैदानी (संदिग्ध एवं पारंपरिक) क्षेत्रों में लगातार कार्यवाही की जा रही है।

अवैध मदिरा परिवहन, धारण एवं विक्रय संबंधी शिकायत हेतु आबकारी विभाग के कार्यालयीन फोन नम्बर 0788-2325836 पर संपर्क किया जा सकता है। दुर्ग रेलवे स्टेशन निरीक्षण हेतु संयुक्त जांच अभियान में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जेबा खान एवं श्री दीपक ठाकुर, आबकारी उपनिरीक्षक श्री रामाचार दीवान द्वारा अपनी टीम के साथ दुर्ग रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी श्री संजीव सिन्हा, किरण बेंजामिन के साथ संयुक्त रूप से दुर्ग रेलवे स्टेशन एवं गाड़ियों में संदिग्ध लोगों एवं स्थानों की गहन जांच की गई।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।