*शिवोम् विद्यापीठ में मनाया रक्षाबंधन पर्व, छात्राओं ने पुलिस थाना अमलेश्वर एवं थर्ड बटालियन के जवानों और वृक्षों को बाँधी राखी*
अमलेश्वर : शिवोम् विद्यापीठ, सांकरा में रक्षाबंधन पर्व इस वर्ष एक विशेष भावनात्मक संदेश के साथ मनाया गया। विद्यालय के छात्रों ने परंपरागत भाई-बहन के रिश्ते से आगे बढ़कर सामाजिक एवं प्राकृतिक सुरक्षा के प्रतीकों को भी राखी बाँधकर एक नई मिसाल कायम की।
छात्राओं ने पुलिस थाना अमलेश्वर एवं थर्ड बटालियन के जवानों को राखी बाँधकर उनके जनसेवा, सुरक्षा एवं समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कहा कि “हमारे देश की रक्षा करने वाले वीर जवान हमारे असली रक्षक हैं, जिन्हें राखी बांँधना हमारे लिए गर्व की बात है।
इसके साथ ही, पर्यावरण संरक्षण की भावना के तहत बच्चों ने वृक्षों को भी राखी बाँधी और उनसे जीवनभर छाया, ऑक्सीजन और हरियाली देने का वादा लिया। यह पहल बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और उत्तरदायित्व की भावना को जागृत करने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम रहा।
विद्यालय परिवहन के अभिन्न अंग, ड्राइवर भैया को भी विद्यार्थियों ने राखी बांधकर सम्मानित किया। बच्चों ने बताया कि स्कूल के ड्राइवर न केवल उन्हें रोज़ सुरक्षित घर से स्कूल लाते हैं, बल्कि उनकी सुरक्षा की चिंता भी करते हैं, इसलिए वे हमारे “दूसरे रक्षक” हैं।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती जया बंदेलू ने बच्चों को इस पर्व के सामाजिक और नैतिक महत्व के बारे में बताया और उनके उत्साह की सराहना की। वहीं, असिस्टेंट डायरेक्टर श्री अशरफ अली ने इस अनोखी पहल की सराहना करते हुए कहा कि “इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में सेवा, सम्मान और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित होती है, जो उन्हें एक संवेदनशील नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करती है।




