
देश के वीर जवानों के शौर्य, साहस और बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण याद कर मनाया विजय दिवस
राजनांदगांव। विजय दिवस के अवसर पर शहर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर देश के वीर जवानों के शौर्य, साहस और बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। यह दिवस वर्ष 1971 के भारत–पाक युद्ध में भारतीय सेना की ऐतिहासिक विजय की याद दिलाता है, जब भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान पर निर्णायक जीत हासिल की थी।

इस अवसर पर शासकीय एवं गैर-शासकीय संस्थानों, सामाजिक संगठनों तथा शिक्षण संस्थाओं द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति, पुष्पांजलि अर्पण तथा वीर शहीदों को नमन किया गया। पूरे आयोजन में देशभक्ति और राष्ट्रगौरव का वातावरण देखने को मिला।
कार्यक्रम में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के दामाद की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।





