पूर्व प्रेमी ने गला रेंतकर किया युवती को मारने का प्रयास, घायल

अंबिकापुर : अंबिकापुर शहर के मणिपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत दर्रीपारा से एक युवती का गला काटने का मामला सामन ने आया है। आनन -फानन में घायल युवती को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में लाकर भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक युवती का पूर्व प्रेमी उससे शादी करने के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन युवती के मना करने पर युवक ने धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

वही घटना की सुचना मिलते ही मणिपुरी चौकी प्रभारी सरफराज फिरदौसी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया। वही मणिपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि घायल युवती का बयान लिया गया है। डॉक्टरों ने जानकारी दी की युवती की स्थिति अब खतरे से बाहर है।

बतादे की आरोपी और युवती एक साथ काम करते थे। तभी दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था। आरोपी युवक और युवती मणिपुर चौकी क्षेत्र के एक सुनसान जगह पर मिलने पहुंचे थे, जहां युवक ,युवती पर शादी करने का दबाव बनाने लगा। तभी युवती के इंकार करने पर आरोपी ने धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर मौके से फरार हो गया। तुरंत घायल युवती को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सुचना मिलते ही मणिपुर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।