कोंडागांव : आज का दिन बहुत ही खास है की आज विश्व पर्यावरण दिवस पुरे देश मे बहुत ही उत्सह के साथ मनाया गया पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुत्र प्राप्त किये माकडी निवासी सन्तु राम मरकाम जो एक CRPF के जवान है जिन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई बेटे ने जन्म लिया उस हेतु उन्हें शांति फाउंडेशन परिवार की ओर से मानसिक रूप से बीमार प्रभुजनो के द्वारा पेड भेट कर पर्यावरण दिवस की बधाई दी गई ।
दिपक हलदर आरक्षक पुलिस कर्मचारी व भुपेन्र्द साहु जी ने पुर्नवास केंद्र मे एक पैधा भी लगाया व शांति फाउंडेशन परिवार की ओर से जन्म दिन के उपलक्ष पर इन्हें पेड भेट कर पर्यावरण दिवस मनाया गया ।
गौरतलब है कि आप सभी को यह बताते हुये बहुत हर्ष हो रहा है की ये पौधे जो आज विश्व पर्यावरण दिवस के दिन सभी को भेट स्वरूप दिया गया ये सभी पौधे पुर्नवास केंद्र मे निवास रत मानसिक बीमार लोगों के द्वारा तैयार किया गया है ये इस शहर के लिये बहुत अनमोल बात है जो इस शहर को ए अलग पहचान भी दिलाता है ।
आज जिला कलेक्टर श्री पुष्पेन्र्द कुमार मिना जी के सहयोग के ऐसे लोग जिन्हें देख लोग रास्ते बदल दिया करते थे आज वो लोग समाज के लिये एक बहुत ही उपयोगी समस्या का सरलता से निराकरण कर रहे है आज ये लोग शहर के साफ सफाई मे अपना बहुमुल्य योगदान दे रहे है ये हमारे शहर कोण्डागाव की एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने शांति फाउंडेशन परिवार की पुरी टीम पहुची जिसमे शान्ति फाउंडेशन सलाहकार बबी शर्मा जी, अनिल अचार्य जी, डॉ हितेश मिश्रा, बसन्त साहु जी व सदस्य गौरव ठाकुर, मो शकिल सिद्दीक, किसोर शर्मा, सानु धर, मो शकिल रजा, आर्यन मुक्ति, आकाश सोनी, हेमन्त पटेल, धन्सु मानिकपुरी, विनय शुक्ला, यतिन्र्द सलाम सभी मौजूद रहे और पर्यावरण दिवस को लोगो को पौधे भेट कर बहुत ही हर्ष से मानाया गया