शासकीय मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा गार्ड के साथ हुए मारपीट का सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल..
मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल के सुरक्षा का जिम्मा जिस निजी एजेंसी को दिया गया, अब उसी सुरक्षा एजेंसी के सुरक्षा गार्ड सुरक्षित नहीं है।
कल सुबह निजी एम्बुलेंस के कर्मचारियों और मालिकों के द्वारा हॉस्पिटल के गेट पर जमकर उत्पात मचाया गया। सीसीटीवी में निजी एम्बुलेंस के मालिक और कर्मचारियों की देखने मिली दबंगई।
मेटास कंपनी के सुरक्षा गार्डों को किया लहूलुहान।
दरअसल शहर में निजी नर्सिंग होम और निजी अस्पतालों के एजेंट पूरा समय मेडिकल कॉलेज में मौजूद रहते है, वहीं मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कुछ कर्मचारी और डॉक्टर की मिली भगत से निजी नर्सिंग होम और निजी अस्पतालों में रिफर का खेल चलता है, जिसमें मरीजों को निजी अस्पताल पहुंचाने पर निजी एम्बुलेंस संचालकों को मोटा कमीशन मिलता है, जबकि अस्पताल प्रबंधन द्वारा किसी भी निजी एम्बुलेंस और निजी अस्पतालों के पीआरओ को हॉस्पिटल के अंदर प्रवेश निषेध कर रखा है, बावजूद ये सुरक्षा गार्डों से दादागिरी कर हॉस्पिटल के अंदर बलात पर प्रवेश करते है और मरीजों के परिजनों को बरगलाकर निजी हॉस्पिटल में दाखिल करवाते है।
हॉस्पिटल के पुलिस चौकी तैनात जवान मुक बधिर होकर देखते रहते है।
ऐसे में मरीज और मरीज के परिजनों के अलावा हॉस्पिटल के डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ अपने आप को असुक्षित महसूस कर रहे है।





