“11 सूत्रीय मांगों को लेकर 22 अगस्त को कर्मचारी-अधिकारी एकजुट”
“छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का एकदिवसीय अवकाश आंदोलन”
दुर्ग : अपील- प्रिय जुझारू/कर्मठ साथियों,छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारी साथी प्रदेश के अधिकारी/कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 22अगस्त की एकदिवसीय सामूहिक अवकाश आंदोलन को सफल बनाने लिए जिस प्रकार जिलों में दौरा कर रहे हैं उनके प्रयासों को तथा हमारी अपनी मांगों के लिए एकजुट होकर इस आंदोलन को सफल बनाना है। अवकाश आवेदन देने के बाद हमें धरना स्थल पर भी उपस्थित रहना है। धरना स्थल पर हमारी शत प्रतिशत उपस्थिति ही सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने का काम करेगी।
“इंकलाब जिंदाबाद”
‘छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेसन जिंदाबाद’ ड़ताल के संबंध मे किसी भी प्रकार से आप दिग्भ्रमित न होवें. विनीत :-छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेसन जिला शाखा-दुर्ग. राजेश चटर्जी संभागीय संयोजक, विजय लहरे जिला संयोजक, अनुरूप साहू महासचिव, भानु प्रताप यादव मीडिया प्रभारी, प्रदीप चौहान (बाबा भाई )जिला प्रमुख जी. एस. टी. कर्मचारी संघ, मोतीराम खिलाडी जिलाध्यक्ष लघु वेतन कर्मचारी संघ।




