*ग्रामीण सड़कों के निर्माण पर जोर, विष्णु लोधी ने पीडब्ल्यूडी एवं जनप्रतिनिधियों से तत्काल संज्ञान लेने की अपील*

* मार्ग निर्माण में तेजी की जरूरत: विष्णु लोधी ने सरकार व विभाग को भेजा संदेश…
* गांवों की बदहाल सड़कों ने बढ़ाई परेशानियाँ, विष्णु लोधी ने की त्वरित मरम्मत की मांग…
* ग्रामीण विकास के लिए सड़कें जरूरी, विष्णु लोधी ने कहा— क्षेत्र की आवाज़ अनसुनी न करें…

राजनांदगांव : विकास खंड डोगरगढ़ क्षेत्र के जर्जर हो चुके ग्रामीण मार्गों के सुधार और नए निर्माण को लेकर छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने पीडब्ल्यूडी विभाग तथा जनप्रतिनिधियों से शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की। लोधी ने कहा कि जिस प्रकार मोहारा–सुकुलदैहान मार्ग को लंबे समय बाद विभाग ने संज्ञान में लेकर लगभग 31 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है, उसी प्रकार अन्य मार्गों का भी तत्काल सुधार अनिवार्य है।

विष्णु लोधी ने बताया कि पुरैना–अन्यानवागांव मार्ग, पुरैना–सहसपुर मार्ग, चैतूखपरी–विष्णु मार्ग तथा खुर्सीपार–सेम्हरा गातापार मार्ग लंबे समय से खराब हालत में हैं। उन्होंने कहा कि इन मार्गों से होकर प्रतिदिन किसानों, विद्यार्थियों, मजदूरों तथा मरीजों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। और जोकि जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ता है।

लोधी ने कहा कि “सड़कें किसी क्षेत्र की जीवनरेखा होती हैं। एक अच्छी सड़क न केवल आवागमन को सरल बनाती है, बल्कि शिक्षा, खेती, व्यापार और आपातकालीन सेवाओं पर भी सीधा असर डालती है।” उन्होंने कहा कि इन मार्गों की स्थिति को देखते हुए तत्काल प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने तथा धनराशि स्वीकृत कराने की जरूरत है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे स्वयं इन मार्गों के निर्माण के लिए लगातार प्रयासरत हैं। लोधी ने कहा कि “क्षेत्र की जनता की यह मांग वर्षों से लंबित है।

क्षेत्रवासियों के अनुसार, सड़क निर्माण होने से स्थानीय गांवों के आर्थिक और सामाजिक विकास को गति मिलेगी। वहीं, किसानों एवं विद्यार्थियों को भी आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।