लुठापारा के ग्रामीणों ने सौंपा बिजली की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन

✍️ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद

ग्राम पंचायत दबनई के आश्रित ग्राम लुठापारा बिजली की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुँचकर जनदर्शन मे ग्राम पंचायत दबनई के आश्रित ग्राम लुठापारा मे बिजली पहुचाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस बिद्रानवागढ विधान सभा महासचिव एव वैद्य राज संघ जिला सचिव एव मंगधा यादव समाज जिला सह सचिव गरियाबंद यशवंत कुमार यादव,इंटक ब्लाक अध्यक्ष पुनित राम ठाकुर, युवा कांग्रेस कार्य कर्ता विष्णु नेताम के नेतृत्व मे ज्ञापन सौपा गया है आवेदन मे बताया गया है की ग्राम पंचायत दबनई के आश्रित ग्राम लुठापारा तह मैनपुर जिला गरियाबंद मे छ ग राज्य बने 22 वर्ष हो गया है लेकिन आज तक गाव मे लाइट नही पहुचा है।…शेष 👇निचे… 

कई बार सर्वे हो गया है गाव मे विशेष पिछड़ी जनजाती कमार जनजातीय के लोगनिवास करते है लाईट नही होने के कारण स्कुली बच्चो को पढाई लिखा ई और किसानो को किसानी करने मे बहुत परेशानीयो का सामना करना पडता है जिसमे प्रमुख रूप से सरपंच ग्राम पंचायत दबनई घनश्याम नागेश तिजू राम ब्रिज लाल सगराम बुध राम सोन्धर आसाराम सागराम राजु लाल मंंगतु राम पिलु राम सोमारु रामकुमार सजलाल इत्यादी ग्रामीणो ने ज्ञापन सौपा है जिसमे कलेक्टर महोदय द्रारा जल्द से जल्द गांव मे बिजली पहुचाने का आश्वासन दिया है

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।