अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, छात्रों से भरी स्कूल बस ने ली इलेक्ट्रीशियन की जान

रायगढ़ : आज सुबह स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ओपी जिंदल स्कूल सावित्री नगर तमनार की बस और मोटर सायकल के आमने-सामने भिड़त हो गई। बता दे की इस हादसे में बाईक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाईक सवार को अपनी चपेट में लेने के बाद अनियंत्रित बस खेत में जा घुसी, जिससे बस में सवार स्कूली छात्र बाल-बाल बच गए। आज सुबह 7 बजे घरघोड़ा क्षेत्र से स्कूली छात्रों को लेकर निकली।

ओपी जिंदल स्कूल सावित्री नगर तमनार की बस अटल चौक के पास बाईक सवार चतुर्भुज ठाकुर (28) को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। चतुर्भुज पुसौर क्षेत्र का रहने वाला है और तिलाईपाली में कॉन्टेऊक्ट बेस पर इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता था। आज सुबह चतुर्भुज ठाकुर ड्यूटी जाने के लिये वह अपने निवास से निकला था कि सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।

बाईक सवार युवक को अपनी चपेट में लेने के बाद अनियंत्रित बस खेत में जा घुसी, गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, अन्यथा बस में सवार स्कूली छात्रों को भी गंभीर चोटें लग सकती थी। सड़क दुर्घटना की सूचना के बाद तत्काल घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और खेत से बस को बाहर निकाला तथा मृतक के शव को अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।