थाना सोमनी पुलिस की प्रभावी कार्यवाही खेतों से केबल तार व पंप चोरी के फरार आरोपी गिरफ्तार

ग्राम ईरा व ग्राम खुटेरी के किसानों के खेतों से हुई थी चोरी

01 विधि से संघर्षरत बालक सहित 03 आरोपियों को किया गया न्यायालय पेश
पूर्व में 01 विधि से संघर्षरत बालक व 01 आरोपी की हो चुकी है गिरफ्तारी

ग्राम खुटेरी एवं ग्राम ईरा क्षेत्र में दिनांक 09.12.2025 से 12.12.2025 के मध्य अज्ञात चोरों द्वारा 15 किसानों के खेतों से 01 नग सबमर्सिबल पंप, 02 नग सोलर झटका मशीन, पानी मोटर पंप तथा लगभग 2000 फीट केबल तार चोरी किए जाने की घटनाएं सामने आई थीं।

उक्त प्रकरण में फरार आरोपियों की पतासाजी पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव के नेतृत्व में थाना सोमनी पुलिस द्वारा टीम गठित कर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपीगण—

1. दीनू मेश्राम उर्फ पिंटू उर्फ दुर्लभ, पिता – माखन मेश्राम, उम्र – 25 वर्ष, निवासी – लखोली अटल आवास, थाना कोतवाली, जिला राजनांदगांव (छ.ग.)

2. मयूर कसार, पिता – स्व. रामकुमार, उम्र – 29 वर्ष, निवासी – लखोली संतोषी नगर, थाना कोतवाली, जिला राजनांदगांव (छ.ग.)

3. हुसैन देवार, पिता – मोहर भंज देवार, उम्र – 39 वर्ष, निवासी – टेडेसरा वार्ड क्रमांक 04, थाना सोमनी, जिला राजनांदगांव (छ.ग.)

आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की घटना स्वीकार की। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए केबल तार बरामद किए गए हैं। विधिवत कार्यवाही उपरांत आरोपियों को **माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।