पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक शाला अरसनारा में मनाया गया शिक्षावली समारोह

अरसनारा के विद्यालय में पुस्तक व गणवेश वितरण कर मनाया शिक्षावली समारोह

पाटन विकासखंड के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक शाला अरसनारा में शिक्षा सत्र 2022-23 अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री देवेंद्र चंद्रवंशी जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन ने बच्चों को संबोधित किया कि आप सभी नियमित समय मे शाला में उपस्थित होकर अध्यन करें।

इसके अलावा अपने घरों मे सुबह एवं शायं को समय सारिणी बनाकर पढ़ाई करें। शिक्षकगण तो नियमित शाला में अध्यन कार्य कराते हैं, इसके साथ ही पालकगण भी अपने बच्चों के पढ़ाई में सहयोग करें, नियमित दो घंटे समय अपने निवास में बच्चो को अध्यन करने में सहयोग करेंगें तो निश्चित ही शासकीय विघालय के बच्चे भी निजी विद्यालय के बच्चों से भी अच्छा परिणाम अर्जित करेंगें।

मा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। शायं के समय सभी के घरों में पांच दीपक जलाकर शिक्षा की अलख को जलाये रखने आह्वान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच हरिशंकर साहू ने कहा कि पिछले दो वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बच्चों के पढ़ाई की स्तर में गिरावट आई है।

पदोन्नति कर बच्चो को आगे के कक्षा में उत्तीर्ण किया गया है। अतः हम सबको शिक्षकगण, शाला प्रबंधन समिति पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधियों और पालकगणों को सामूहिक प्रयास कर शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने हेतु सहयोग करना होगा।

नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। उपस्थित सभी बच्चों को निःशुल्क गणवेश व पुस्तक वितरण कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया ।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत उपसरपंच श्रीमती अजिता साहू, सचिव श्रीमती अनिता धुरंधर,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष दीपक साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती दामिनी साहू, शिक्षाविद डेहरलाल साहू, पूर्व उपसरपंच ठाकुरराम वर्मा, पंच राजूलाल साहू, प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक डी आर वर्मा, प्राथमिक शाला डी एस मानकुर शिक्षकगण कमलेश सिंगौर, देवसिंग बंजारे, कृष्णकुमार साहू, सुश्री मीनू कन्नौजे एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।