स्कूल की पेंटिंग के दौरान लगी आग, 5 युवक के साथ 1 नाबालिक भी आया चपेट में, जानिए पूरा मामला ?

छुईखदान : जनपद के कुम्हर वाड़ा पंचायत अंतर्गत ग्राम बसंतपुर में स्कूल पेंटिंग के दौरान अचानक तारपीन तेल में आग लग गई, जिससे वहां काम करने वाले मजदुर झुलस गए, जिसमें 1 नाबालिग मजदुर भी शामिल था। साल्हेवारा स्वास्थ्य केंद्र से उन्हें छुईखदान सामुदायिक स्वस्थ्या केंद्र रिफर किया गया, जहां उनकी हालत में पहले से सुधार है, सभी युवक 1 ही गांव मजगांव के निवासी है।

बताया जाता है कि, उक्त कार्य को राजनांदगाव के 1 ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जा रहा है, इस मामले मे ठेकेदार द्वार किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद नहीं की गई। झुलसे हुए लोगो में तोरण पोर्ते 22 साल ,गौतम नेताम 20 साल,अशवंत 19 साल,सूरज नेताम 18 साल,तारन नेताम 15 साल शामिल है।

घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान में इलाज चल रहा है। फिलहाल वे सभी खतरे से बाहर है।

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।