पाटन BREAKING : फारेस्ट SDO मेडम ने पकड़ी कौहा से भरी माजदा

संतोष देवांगन, जामगांव-आर : इन दिनों दुर्ग वन मंडल अंतर्गत पाटन विधानसभा क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध कटाई का काम धड़ल्ले से जारी है फारेस्ट विभाग के कार्यवाही के बाद भी अवैध कारोबारियों का हौसला बुलंद है आखिर क्यों..? आखिर इन अवैध कारोबारियों के सिर पर किनका हाथ हैं जिनके कारण ये बिना रोक-टोक बिना झिझक के धड़ल्ले से प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई किये जा रहा है।

मजेदार बात यह है कि बिना नंबर प्लेट के जर्जर दो नम्बरी ऐसे वाहनों पर दुर्ग RTO विभाग कार्रवाई क्यों नही करती आखिर क्यों..?, बता दें कि सूचना के आधार पर फारेस्ट विभाग की SDO अधिकारी ने सेलूद से जामगांव-आर रोड पर प्रतिबंधित पेड़ो की शाखाओं को लेकर भाग रही (CG 09 B 0814) माजदा वाहन को ग्राम पौहा भैसबोड के पास अवैध परिवहन करते पकड़ा गया। पकड़े जाने की जानकारी मिलते ही उसका मालिक चंद्राकर वहा पहुंचे और SDO मेडम से मिन्नतें करने लगे। लेकिन उक्त अधिकारी ने अपनाकार्य ईमानदारी से करते हुए उक्त वाहन को जब्त कर डिपो ले आया। कार्रवाई जारी रही।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।