✍️ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट
गरियाबंद : जिला अंतर्गत देवभोग ब्लॉक ग्राम पंचायत डूमरबहाल- निवासी प्रकाश सोनवानी उम्र 31 वर्ष गरीब परिस्थिति और रेयर बीमारी का हुआ शिकार जीवन हुआ बद से बदतर प्रकाश सोनवानी बचपन से ही हाईड्रोसिफील बीमारी से ग्रसित होने के कारण शारिरिक व मानसिक व आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो चुका है।
5 कदम चलना भी बेहद मुश्किल है, चलते चलते प्रकास सोनवानी गिर पड़ता है उठता है फिर गिर पड़ता है मानो दुख दर्द के पहाड़ में प्रकाश सोनवानी का बसेरा बस चुका हो, पिता जयलाल सोनवानी ने प्रेस वार्तालाप पर “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” को बताया कि इलाज के लिए 10-15 वर्ष पहले अपना खेत जमीन गिरवी ईलाज के लिए दर दर भटकने के बावजूद ईलाज सफल नहीं हो सका 15 साल बीत जाने के बाद भी जमीन को अब तक नहीं छुड़ा सका उन्होंने आगे यह भी कहा कि आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर की घर में खाने को चावल के अलावा कुछ नही।
फटे पुराने कपड़े पहन कर जैसे तैसे जीवन चल रहा है आंखों में नम आंशू लिए प्रकाश सोनवानी ने प्रेस वार्तालाप पर “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” को बताया कि शासन प्रशासन को आर्थिक सहयोग व इलाज के लिए गुहार लगाते थक चुका हूं अब मेरा क्या होगा ना मेरे पास इलाज के लिए पैसे हैं ना ही प्रशासनिक मदद ना ही कोई मददगार में करूँ तो करूँ क्या अब तो मन करता है कि मैं मर जाऊ तो सारे परेशानी दूर हो जाये।
सुस्त स्वस्थ विभाग पंचायत स्तर पर जानकारी जुटाना शुरू करे तो क्षेत्र में सैकड़ों ऐसे मरीज मिलेंगे जिनका आर्थिक स्थिति गम्भीर होने के कारण उचित इलाज ले पाने में असमर्थ है आशय है मजबूर हैं क्या आजाद भारत मे स्वास्थ्य सुविधा इतनी महंगी हो चुकी है कि पैसे की तंगी के कारण गरीब जनता ईलाज ना पाने के कारण मौत का इंतजार करे क्या हमारा प्रसाशनिक व्यवस्था इतनी कमजोर हो चूका है कि एक गरीब मरीज गुहार लगाते लगाते थक जाये अब प्रकाश सोनवानी चाहता है कि आर्थिक सहायता के साथ उचित ईलाज प्राप्त हो