रानीतराई : ग्राम निपानी के उफनती खारुन नदी में पुल के ऊपर से सोसायटी के सेल्समैन अश्वनी पांडे पिता लाला प्रसाद पांडे ने एक छोटे से विवाद के चलते शाम करीब 6.30 बजे विजय साहू पिता श्री यशवंत साहू को पुल के ऊपर से उफनती नदी के बीच धार में दोनों पैर और मुंडी को पकड़कर हत्या के नियत से बीच नदी में फेंका दिया जो अभी तक लापता है परिजनों के द्वारा रानीतराई थाना को सूचित किया गया सूचना मिलते ही रानीतराई की पुलिस टीम ने अश्वनी पांडे को रात में ही हिरासत में लिया और पुलिस जाँच में लगी हुई है।
रानीतराई थाना से जानकारी मिल रहा है की अभी तक युवक का किसी प्रकार का जानकारी नहीं मिला है युवकों के बीच विवाद हुआ है और विवाद के चलते उसको उफनती नदी में धक्का दिया गया है ऐसी जानकारी मिला है और जानकारी के के मुताबिक युवक अश्वनी पांडे को हिरासत में लिया गया है, पुलिस खोजी टीम युवक की तलाश कर रही है जल्द ही कोई सुराग मिल सकता है