*बच्चों को चॉकलेट बांटने वाले डॉ. मुकेश साहू ने लाये मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कई केश*

*➡️ स्वयं के खर्चे से भी कर रहे दृष्टिबाधितों की सेवा*

*राजनांदगांव ।* जिले के स्वास्थ्य विभाग में नेत्र सहायक अधिकारी के रूप में गैंदाटोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मुकेश कुमार साहू अपनी सेवा भावना के लिए दूर-दूर तक चर्चा में है। वे स्कूलों में बच्चों के नेत्र जांच करते हुए उन्हें निशुल्क चॉकलेट भी बाटते हैं। अपने खर्चे से भी दृष्टिबाधितों की सेवा करते हैं। हाल ही में उन्होंने करीब 80 से ज्यादा प्रकरण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर गए हैं।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-गैंदाटोला (छुरिया) से मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 13 केश को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पेण्ड्री राजनांदगांव में एडमिट किया गया। अभी तक इस महीने में टोटल 40 लोगों का ऑपरेशन किया जा चुका हैं। लगातार इस महीने भारी बारिश में भी 18 कैंप मुकेश कुमार साहू नेत्र सहायक अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गैंदाटोला द्वारा लगाया गया।जिसमें ग्राम शाल्हेटोला, दीवानटोला, कल्लूटोला, घुपशाल, धरमुटोला, कुमर्राछुरिया, सीताकशा, गैंदाटोला, चिरचारीकाला, बेलरगोंदी, दैहान, गर्रापार, केशाल,फाफामार आदि शामिल हैं।66 मोतियाबिंद ऑपरेशन,11 आंख का जाला का ऑपरेशन अभी तक 3 महीने में हुआ हैं।इस महीने 300 मरीज ओपीडी और कैंप में देखा गया है। जिसमें 53 लोगों को प्रेस बायोपिक निशुल्क का चश्मा वितरण किया गया है। नेत्ररोग के साथ,चश्मा जांच, सर्दी,जुकाम,खांसी,बुखार, मौसमी बीमारी, उल्टी दस्त, बीपी,चोट,मोच,चर्म रोग, दाद खाज खुजली, शुगर, मलेरिया, टाइफाइड, एनसी, पीएन को भी निशुल्क शिविर के माध्यम से सेवा दी गयी हैं। जिले के साथ मुकेश साहू अन्य जिले में भी सेवा दे रहे हैं। रविवार छुट्टी के दिन वह अन्य जिलों में निशुल्क शिविर करते हैं। जिसमें अभी तक दुर्ग जिला,बालोद जिला, खैरागढ़ जिला,कवर्धा जिला में निशुल्क शिविर  लगा चुके हैं। सामाजिक संगठन, समाज सेवक संगठन, धार्मिक सांस्कृतिक आयोजनों में नि:शुल्क  शिविर के माध्यम से सेवा देते हैं। शिक्षा विभाग में शालेय नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के माध्यम से 800 बच्चों का निशुल्क जांच कर चुके हैं। जिसमें से 20 बच्चों को शासन द्वारा नि:शुल्क चश्मा वितरण भी किया जाएगा। 2500 बच्चों का नेत्र जांच और चश्मा जांच करना है। जिसमें 21 मिडिल स्कूल शामिल है। जिसमें 8 स्कूलो में जांच हो चुका है। शास. पूर्व माध्य. शाला – केशाल, गार्रापार, दैहान, खोराटोला, मुंजालपाथरी, मुंजालकला, चिरचारीकला, जोशीलमती है।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।