रानीतराई महाविद्यालय के प्रथम प्रभारी प्राचार्य “डॉ.आलोक शुक्ला” हुए सेवानिवृत्त।

Cg24News-R :- डाॅ.आलोक शुक्ला, हिंदी विभाग, स्व.दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय, रानीतराई (दुर्ग) से 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त हुये!आपने मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग मे विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी के रूप मे लंबे समय तक सेवाएं दीं ! छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा संचालनालय मे उपसंचालक के रूप मे पदस्थ थे! विभिन्न महाविद्यालयों में अकादमिक-अध्यापन में सेवाएं दी विषम परिस्थितियों में रानीतराई महाविद्यालय को सम्हाला और विकास की ओर ले गया ।

“सेवानिवृत्ति संदेश महाविद्यालय की ओर से”

“आप भविष्य की सफलता के लिए एक ठोस आधार छोड़ गए हैं, आपके योगदान ने इस “रानीतराई महाविद्यालय” को एक बेहतर, उज्जवल स्थान में बदल दिया, आपकी सेवा के लिए धन्यवाद; सुखद सेवानिवृत्ति के लिए शुभकामनाएँ। “आपके द्वारा किए गए हर काम की हम कितनी सराहना करते हैं, इसे शब्दों में बयां करना कठिन है” ।

Advertisement

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।