सरकारी स्कूल के छात्रों  का डिजिटल साक्षरता बढ़ाने किया दान रोटरी कौशल प्रशिक्षण केंद्र को कंप्यूटर

रायपुर : सरकारी स्कूल के विद्यार्थी को निःशुल्क ही कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिए रोटरी क्लब ऑफ रायपुर के जरिए संचालित रोटरी कौशल कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र को तीन कम्प्यूटर को दान किए गए। यह कदम रोटेरियन स्मिता रांका सराफ की सलाह पर रोटरी रॉयल के इंटरैक्ट क्लब ने उठाया है।

 

 

इस मौके पर स्कूली छात्र के लिए इंटरैक्टर्स ने मनोरंजक शिक्षण गतिविधियाँ भी आयोजित की थी। इस मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों को स्टेशनरी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दरमियान क्लब अध्यक्ष आन्या दम्मानी, सचिव पलक अग्रवाल और पूरी इंटरैक्ट के टीम को उनके प्रयास के लिए शुभकामनाये भी दी। कार्यक्रम का संचालन मोक इंटरैक्टर पाखी भंसाली ने किया।

 

कार्यक्रम के दरमियान RTN PDG रंजीत सिंह सैनी, अध्यक्ष NC मोरयानी शेखर राव अमीन, कार्यक्रम समन्वयक प्रदीप गोविंद शित्तोत, प्रोजेक्ट सह अध्यक्ष नवीन आहूजा, RC रॉयल रायपुर सदस्य ऋषि दम्मानी और विक्रांत सराफ भी उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।