*➡️ बच्चो के परीक्षा परिणाम को बेहतर करने के लिये शालाओ का किया अवलोकन*
राजनांदगांव ।
कलेक्टर जितेंद्र यादव, सीईओ जिला पंचायत सुरुचि सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार सिंह बघेल के निर्देशानुसार कक्षा दसवी एवं बारहवी के बच्चों के परीक्षा परिणाम को बेहतर करने के लिए जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहरे की टीम द्वारा आज छुरिया एवं डोंगरगांव विकास खण्ड के शासकीय हायर सेकेन्ड्री स्कूल महरूम, करमरी स बड़गांव चारभाठा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खुज्जी का दौरा कर बेहतर परीक्षा परिणामं मे सुधार के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी शिक्षक समर्पण एवं निष्ठा से कार्य करें। आगे चर्चा करते हुए कहा गया कि शिक्षक समाज में जमीनी स्तर पर बच्चों के भविष्य को संवारने का कार्य करते है जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन लेकर आते है। बच्चों के बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए उन्हें सही मार्गदर्शन दें ताकि बच्चों में पढऩे की प्रवृत्ति का विकास हो। मस्तिष्क की रचनात्मकता के लिए यह जरूरी है कि बच्चों को निरंतर अध्ययन के साथ ही अभ्यास भी कराएं। सभी शिक्षकों एवं प्राचार्य को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिए कहा गया। शिक्षा की गुणवत्ता के लिए शिक्षकों से चर्चा गई तथा उन्हें बच्चों को अध्ययन के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया।
शाला मे लक्ष्य वार कमजोर विषयों का चिन्हाकन और 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की जानकारी तथा प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। हायर सेकेंडरी स्कूल के अवलोकन के दौरान डीएमसी सतीश ब्यौहरे के साथ एपीसी पी.आर. झाड़े एवं एपीसी मो. रफीक अंसारी उपस्थित रहे।
राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट




