जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 09 से कांग्रेस प्रत्याशी जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवशी ने भरा नामांकन

दुर्ग पाटन: जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र. 09 से कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जनपद पंचायत पाटन उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र चंद्रवशी ने आज 01 फरवरी को अपना नामांकन जमा किया है।

आपको बतादें कि जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण से जिला पंचायत दुर्ग चयन समिति के अनुशंसा एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी के अनुमोदन से शनिवार सुबह कांग्रेस अधिकृत जिला पंचायत सदस्यों की सूची जारी कि गई है। जिसमें पाटन ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 09, 10, 11 और 12 से सभी कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल करने जिला पंचायत दुर्ग पहुंचे हुए थे. जहां नाम निर्देशन पत्र प्राप्त कर अपना नामांकन दाखिल किया ।

वहीं नामांकन दाखिल करने के पहले श्री देवेंद्र चंद्रवशी ने श्री राम भक्त हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त कर दुर्ग जिला पंचायत पहुंचे जहां जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 09 से जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र चंद्रवशी जी, क्षेत्र क्रमांक 10 से संतोषी तिवारी, क्षेत्र क्रमांक 11 से श्रीमती नोमिन ठाकुर एवं जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 से जिला पंचायत उपाध्यक्ष दुर्ग अशोक साहू की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन साहू पहुंचे हुए थे।

इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व OSD आशीष वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौशल चंद्राकर, पूर्व मंडी अध्यक्ष अश्वनी साहू, पाटन ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष कमलेश नेताम, राजाराम गहिरवार, जय प्रकाश चंद्राकर जामगांव आर, नरेश देवांगन, निलेश जैन, विष्णु चंद्राकर, भोजेंद्र चंद्राकर, विनीत कश्यप आदि मौजूद रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।