*➡️ प्रतिभाशाली बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा*
*➡️ विकासखंड राजनांदगांव की राम्या निषाद ने जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में मारी बाजी*
*राजनांदगांव ।*
विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी भवन राजनांदगांव में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर जितेंद्र यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरुचि सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार सिंह बघेल के निर्देशन में किया गया जिसमें जिले के चयनित बच्चे और शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। कार्यक्रम की रूपरेखा को व्यवस्थित करने में जिला नोडल अधिकारी पी आर झाड़े , बीआरसी भगत सिंह ठाकुर राजनांदगांव ने मिलकर प्रश्नों का चयन और प्रतियोगिता संचालन किया।
इस जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रारंभिक स्तर कक्षा छठवीं से आठवीं तक प्रतियोगिता में जिले के 4 ब्लॉक से चयनित छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में छात्रों ने विज्ञान, तकनीक और नवाचार से जुड़े विविध प्रश्नों का सामना करते हुए न केवल अपनी बुद्धिमत्ता दिखाई बल्कि वैज्ञानिक चेतना और नवाचार की दिशा में गहरी रुचि भी प्रदर्शित की डीएमसी सतीश ब्यौहरे ने कहा कि इस प्रतियोगिता ने छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की सोच को बढ़ावा दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को लगातार सीखने, प्रश्न पूछने और प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रवास कुमार सिंह बघेल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ न केवल विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना विकसित करती हैं बल्कि उन्हें नवाचार, टीम वर्क और तार्किक सोच में भी कुशल बनाती हैं।
राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत आयोजित यह जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता छात्रों को वैज्ञानिक ज्ञान और नवाचार की दिशा में प्रेरित करने का एक प्रभावी माध्यम है। यह कार्यक्रम छात्रों में स्वतंत्र सोच, समस्या समाधान की क्षमता और नवाचार के प्रति उत्साह को बढ़ावा देता है। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के जिला नोडल पी .आर. झाड़े ने सभी शिक्षकों कर्मचारियों और पालकों का उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया । इस प्रतियोगिता में विकासखंड राजनांदगांव की कुमारी राम्या निषाद ने प्रथम स्थान हासिल किया, विकासखंड डोंगरगढ़ के याशु साहू एवं विकासखंड डोंगरगढ़ से ही लोकेंद्र कुमार वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डीईओ प्रवास कुमार सिंह बघेल, डीएमसी सतीश ब्यौहरे , एडीपीओ रोहित सिन्हा ,जिला नोडल पी आर झाड़े, एपीसी गण मो. रफीक अंसारी, आदर्श वासनिक, मनोज मरकाम ,बीआरसी भगत सिंह ठाकुर, शिक्षक गण योगेंद्र हठीले ,धर्मेंद्र श्रीवास्तव, निर्भय सिन्हा, खुमान लाल साहू, भोलानाथ वर्मा, रजनी देवी ग्रेवाल,प्रतिभागी बच्चे, शिक्षक शिक्षिका एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट




