प्रधानमंत्री आवास योजना में आबादी भूमि नहीं होने पर पटवारी नियमानुसार आबादी भूमि घोषित करने प्रतिवेदन तथा ग्राम पंचायत प्रस्ताव करें प्रेषित…
राजनांदगांव : जिला कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जनसामान्य के राजस्व सहित अन्य कार्यों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम तुमड़ीबोड़ में किया गया। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल शिविर में पहुंचकर वहां उपस्थित लोगों से उनकी समस्या के बारे में जानकारी ली तथा मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारी को उसके निराकरण हेतु निर्देश दिए।
उन्होंने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित सभी पटवारी को निर्देश दिए कि ग्राम में फौती के सभी प्रकरण नामांतरण पंजी में दर्ज होना चाहिए। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए निर्देश दिए कि यदि अधिक लोगों का आवास आवेदन आबादी भूमि नहीं होने के कारण स्वीकृत नहीं हो पा रहा हो तो नियमानुसार आबादी घोषित करने प्रस्ताव ग्राम पंचायत प्रेषित कर पटवारी प्रतिवेदन दे। उन्होंने महतारी वंदन योजना के संबंध में जानकारी ली तथा यह निर्देश दिए कि वृद्धजन पेंशन के तहत पेंशन पाने वाली महिला तथा दिव्यांग महिला का फार्म अविलंब जमा करें तथा डोर टू डोर जाकर इनका फार्म जमा कर ऑनलाईन एंट्री करें। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने शिविर में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए।
वही शिविर में राजस्व विभाग के साथ ही कृषि विभाग, आरटीओ, उद्यानिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल लगाए गए थे। शिविर में अविवादित नामांतरण, फौती, किसान किताब, खाता विभाजन तथा त्रुटि सुधार, आवास योजना के आवेदन प्राप्त हुए। इसी तरह शिविर में ही आरटीओ विभाग के स्टाल में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए जिसका शिविर में त्वरित निराकरण किया गया। महतारी वंदन योजना का फार्म जमा करने हेतु भी शिविर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा पंचायत विभाग की टीम उपस्थित थी। उक्त शिविर में अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन सिंह, एसडीएम डोंगरगांव श्री असवन पुसाम, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, जिला परिवहन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह, जिला राजनांदगांव के सभी तहसीलों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी तथा कोटवार एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।