श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला स्तरीय बैठक संपन्न, किया सर्वसम्मति से जिला सलाहकार नियुक्त

दुर्ग : छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दुर्ग जिला की आवश्यक बैठक दुर्ग वन मंडल में स्थित मिलेट्स कैफ़े में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी जी के मार्गदर्शन व दुर्ग संभाग अध्यक्ष छगन साहू के नेतृत्व में मीटिंग आयोजित कि गई वही सर्वप्रथम मंच संचालन करते हुए संगठन के जिला मीडिया प्रभारी प्रशांत राजपूत ने संगठन के मंच में आसीन समस्त पदाधिकारीयों का स्वागत के लिए बारी-बारी से समस्त ब्लॉक अध्यक्षों एवं सदस्यों के माध्यम से पुष्प गुच्छ एवं पौधा भेंट कर संगठन के समस्त पदाधिकारी का स्वागत अभिनंदन करवाया।⬇️शेष नीचे⬇️

तत्पश्चात सचिव मनोज देवांगन ने कार्यक्रम का रूपरेखा के बारे में समस्त पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को अवगत कराया जिंसके बाद मनोज देवांगन ने जानकारी दिया कि दुर्ग जिला के अध्यक्ष ललित साहू एवं समस्त पदाधिकारीयों के नेतृत्व में लगातार किए जा रहे सकारात्मक कार्यों को गिनवाया साथ ही श्री देवांगन ने यहां भी कहा की प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के नेतृत्व में सरकार की नई-नई योजनाओं के बारे में संगठन के पत्रकारों को लगातार जानकारी दिया जा रहा है अतः हम सब पत्रकारों को बढ़-चढ़कर महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।⬇️शेष नीचे⬇️

कार्यक्रम के अगले कड़ी में जिला अध्यक्ष ललित साहु ने आयोजित मीटिंग के बारे में समस्त पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दुर्ग जिला इकाई के द्वारा पत्रकार हित एवं सामाजिक सरोकारों को लेकर कार्य किया जा रहे हैं और आगे भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने समस्त पत्रकारों को संबोधित करते हुए निवेदन किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पत्रकारों के हित में लगातार शिक्षा स्वास्थ्य एवं आवास जैसी योजनाओं की शुरुआत हुई है इनका लाभ उठाने पत्रकार साथी लगातार संगठन में होने वाली मीटिंग पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायें साथ ही जागरूक रहे।⬇️शेष नीचे⬇️

इस मौके पर जिला अध्यक्ष ललित साहु ने यहां भी जानकारी देते हुए बताया कि जिला व अलग-अलग ब्लॉकों में बेहतर पर्यावरण बनाए रखने हेतु अति शीघ्र पौधारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ रक्तदान शिविर अभियान चलाया जाना है !
जिनके बाद प्रदेश सलाहकार राफेल थॉमस एवं दुर्ग संभाग के महासचिव दिनेश पुरवार के मार्गदर्शन एवं जिला अध्यक्ष ललित साहू एवं समस्त जिला पदाधिकारीयों की सर्वसम्मति से दुर्ग के वरिष्ठ पत्रकार नसीम फारुकी व भिलाई के वरिष्ठ पत्रकार विरेंद्र पुरी गोस्वामी को जिला सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सलाहकार राफेल थॉमस, संभाग महासचिव दिनेश पुरवार,दुर्ग जिला अध्यक्ष ललित साहू, दुर्ग जिला महासचिव वैभव चंद्राकर, जिला सचिव मनोज देवांगन, मीडिया प्रभारी प्रशांत सिंह राजपूत सहित सभी सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।