जिला शिक्षा अधिकारी ने स्वयं रसायन विषय की ऑनलाइन कक्षा का किया संचालन

जिले के पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम में आई कमी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर जितेंद्र यादव, सीईओ सुरुचि सिंह के मार्गदर्शन तथा जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार सिंह बघेल के निर्देशन में नियमित रूप से जिले के कंट्रोल रूम से विषय-विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएँ संचालित की जा रही हैं।
इसी क्रम में आज जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार सिंह बघेल ने स्वयं अपने पढ़ाए जाने वाले विषय रसायन विज्ञान की ऑनलाइन कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए संचालित की।
उन्होंने महत्वपूर्ण अध्यायों, ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्नों, कठिन टॉपिकों तथा विद्यार्थियों के लाइव डाउट्स को विस्तारपूर्वक समझाया।
विदित हो कि बोर्ड परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने और विद्यार्थियों को कठिन विषयों की प्रभावी तैयारी कराने के लिए जिले में ब्लूप्रिंट आधारित ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था सतत रूप से जारी है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा लिए गए इस विशेष सत्र ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच उत्साह बढ़ाया है।
ऑनलाइन क्लास के दौरान विद्यार्थियों से संवाद भी किया गया तथा उनकी प्रतिक्रियाएँ ली गईं। विद्यार्थियों ने डीईओ महोदय की शिक्षण शैली और पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उनकी बोर्ड एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी मजबूत हो रही है।
शिक्षकों के अनुसार, यह जिले के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है कि शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारी स्वयं नियमित रूप से अध्यापन कर रहे हैं, बच्चों से चर्चा कर रहे हैं तथा शिक्षकों, प्राचार्यों और संस्थाओं से निरंतर संवाद स्थापित कर रहे हैं।
इस पहल से न केवल बोर्ड परीक्षा के परिणाम बेहतर होने की उम्मीद है, बल्कि विद्यार्थियों में प्रतियोगी भावना का सकारात्मक विकास होगा और वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। इससे उनके सर्वांगीण विकास और उज्ज्वल करियर निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।